देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में नव्या फाउंडेशन एवं श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल द्वारा रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सहयोगी संस्था जीवन फाउंडेशन भी रही
54 यूनिट हुआ रक्तदान
आज प्रातः में दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर राजेश पुरी जी ने श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी प्रतिमा के सम्मुख ज्योत प्रज्वलित की इसके पश्चात महंत इंद्रेश से आए डॉक्टरों की टीम को लगभग 54 यूनिट रक्तदान एकत्र कर सुपुर्द किया गया
माननीय की भी रही उपस्थिति
इस अवसर पर माननीय लालचंद शर्मा जी माननीय अशोक वर्मा जी भी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि आप का दिया हुआ रक्त 3 व्यक्तियों की जान बचा सकता है विशेष रूप से उन्होंने आज के युवाओं को इस कार्य में लगे देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी से बढ़-चढ़कर मतदान करने की प्रार्थना की
इस अवसर पर सर्व श्री दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर राजेश पुरी जी के साथ ही अखिल अग्रवाल एकलव्य अग्रवाल अनुराग अग्रवाल विक्की गोयल नवीन गुप्ता पुनीत मेहरा सार्थक गुप्ताफाउंडेशन के अध्यक्ष एकलव्य अग्रवाल अखिल अग्रवाल रोहित अग्रवाल अभी अहूजा संजय गर्ग अनुराग अग्रवाल तुषार बंसल विक्की गोयल दीपक मित्तल दीनू गोयल दिवम नवीन गुप्ता केशव गर्ग विनायक मिश्रा निशांत रोहित, विनोद अग्रवाल रोशन राणा अंकुर जैन दीपक जेठी हरीश आदि उपस्थित रहे.
संजय गर्ग मीडिया प्रभारी