नावलिक लड़की के साथ दुराचार करने व उसकी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाला अपराधी गिरफ्तार

   
  D.NEWS DEHRADUN : 4 फरबरी 2019 को एक व्यक्ति ने चौकी लक्खीबाग पर सूचना दी कि वह कपड़े धुलाई का काम करता है, एक व्यक्ति जिसका नाम फैजल जो कि पथरीबग में किराए पर रहता है, वह कपड़े धुलवाने आता था तभी इसने उनकी पुत्री उम्र करीब 17वर्ष को वहला फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फसा लिया, और इनकी पुत्री के साथ गलत हरकत करके उसका यौन शोषण करता रहा और उसकी बिना मर्ज़ी से उसके साथ बलात्कार किया, तथा उसकी गंदी वीडियो बनाकर काफी लंबे समय से ब्लैक मेल कर रहा है, और उसने इनकी पुत्री से घर मे रखे गहने व पैसे भी मंगाए है, जब इनकी पुत्र फैज़ल से तंग आ गयी तब  उसने ये सारी बातें बताई, ये इनकी पुत्री को फ़ोन पर धमकाता रहा और जान से मारने की भी परिवार को धमकी दे रहा है। तथा वीडियो कक वायरल करने की भी धमकी दे रहा हैं। इस सूचना पर चौकी लककीबाग पर मु0आ0स0 48/19 धारा 376, 384, 504, 505 ipc व 3/4  पॉक्सओ एक्ट में पंजीकृत कर विवेचना प्राम्भ की गई तथा अभियुक्त की तलाश प्रारम्भ की गई जिसमें कल दिनाँक 4 जनवरी को अभियुक्त समीर उर्फ फैजल को गिरफ्तार कर मान0 न्यायलीपेश कर जिला कारागार दाखिल किया गया है। अभियुक्त का नाम समीर उर्फ फैजल पुत्र मोहम्मद हनीफ नि0 चांदपुर थाना कोतवाली देहात बिजनोर। उम्र 20 वर्ष। हाल पता पथरीबाग चौक, c/o मोहम्मद आरिफ संस्कार स्कूल के पास, देहरादून बताया गया है।
*नोट- अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *