निकाय चुनाव: भाजपा ने प्रचार के आखिरी दिन झोंकी ताकत,सीएम रावत भी रोड शो में हुए शामिल

D.NEWS DEHRADUN : भाजपा ने प्रचार के अंतिम दिन रोड शो कर अपनी ताकत दिखाई दिखाई। सीएम त्रिवेंद्र रावत और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी रोड शो में शामिल कर मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। सीएम ने कहा कि हम जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। माहौल हमारे पक्ष है और रिकॉर्ड वोटों से जीत होगी।

शुक्रवार को रोड शो का शुभारंभ भाजपा महानगर कार्यालय से हुआ। यहां से सीएम त्रिवेंद्र रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा के नेतृत्व में भाजपाई घंटाघर, पल्टन बाजार होते हुए दर्शनी गेट पहुंचे। यहां रोड का समापन हुआ। रोड शो में इन क्षेत्र से पार्षद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी शामिल रहे। झंडे और बैनर हाथों में लिए भाजपाईयों ने भाजपा और पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में नारेबाजी कर वोट मांगें। इससे पहले महानगर कार्यालय में हुई सभा में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि इस बार हमारी ऐतिहासिक जीत होगी।

लोग कांग्रेस समेत अन्य दलों को छोड़कर हमारे साथ आ रहे हैं। सभी धर्म, जाति के लोगों के साथ ही संगठनों का हमें समर्थन मिल चुका है। केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर लोगों का भाजपा पर विश्वास बढ़ता जा रहा है। कहा कि केंद्र सरकार से भरपूर बजट मिल रहा है। नगर निगम में जो नये गांव शामिल हुए हैं उनकी तस्वीर बदली जाएगी। यह हमारी पहली प्राथमिकता होगी। दस सालों तक इन गांवों से हाउस टैक्स नहीं लिया जाएगा। इस मौके पर टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक कैंट हरबंस कपूर, विधायक मसूरी गणेश जोशी, विधायक राजपुर रोड खजान दास, भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, चुनाव संचालन समिति संयोजक अनिल गोयल, राजेंद्र सिंह ढिल्लो, हरीश डोरा, राजीव उनियाल समेत बड़ी संख्या में भाजपाई शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *