D.NEWS DEHRADUN: उत्तराखंड में निवेश के लिए बेहतर संभावनाएं हैं, जरूरत थी तो निवेशकों का भरोसा जीतने की। त्रिवेंद्र सरकार इसमें कामयाब रही और उसकी एक पहल के बाद देश के नामी औद्योगिक घरानों ने यहां निवेश के लिए कदम बढ़ा दिए। इसकी खास वजह यह भी है कि राज्य में निवेश के लिए सबसे माकूल माहौल है। उत्तराखंड गठन को 18 वर्ष होने जा रहे हैं, पर इस तरह की इन्वेस्टर्स समिट पहली बार हो रही है। इससे जो निवेश होगा, उससे प्रदेश में युवाओं के लिए नौकरियों के मौके बनेंगे और पलायन पर अकुंश लगेगा। राज्य की आर्थिक स्थिति में भी खासे सुधार की उम्मीद है। हालांकि, पूर्व सीएम एनडी तिवारी के कार्यकाल में हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर व सेलाकुई में सैकड़ों औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुईं, पर तब उद्योगों के लिए विशेष पैकेज था। पैकेज खत्म होते ही बड़ी संख्या में उद्योग बंद हो गए। अब त्रिवेंद्र सरकार ने निवेशकों के सामने उत्तराखंड में संभावनाओं का खाका रखा और उन्हें भरोसा दिलाया तो राज्य में औद्योगिक क्रांति की उम्मीद दिखाई देने लगी है।
अनुकूल वातावरण
- उत्तराखंड में बेहतर कानून व्यवस्था
- देश में सबसे सस्ती बिजली
- राज्य में सबसे अच्छी मानव शक्ति
- अच्छा राजनीतिक वातावरण
- स्वच्छ पर्यावरण
- रेल, सड़क और वायु परिवहन
- की बेहतर सुविधा
- साफ-सुथरे जल संसाधन
- कई विभागों की नीतियों में संशोधन