
D.NEWS DEHRADUN : देश के मशहूर राजनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज मातोश्री पहुंचे और वहां पर उन्होंने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एवं उनके सांसद, मंत्रियों से चर्चा की है। सूत्रों के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव में प्रशांत किशोर शिवसेना के लिए काम करेंगे ऐसे कयास भी लगाए जा रहे है। हालांकि संजय राउत ने इसे एक एनडीए के दल के सदस्य होने के नाते इसे शिष्टाचार भेंट करार दिया है। प्रशांत किशोर जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में प्रशांत किशोर की अहम भूमिका है और बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनानें में भी उनकी अहम भूमिका रही है। हालांकि इससे पूर्व प्रियंका गांधी को राजनीति में आने की सलाह भी प्रशांत किशोर ने दी थी और पंजाब, हरियाणा की कुछ सीटों पर कांग्रेस को जीत दिलाने में भी प्रशांत किशोर की अहम भूमिका है