

देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के 126 में जन्मोत्सव के उपलक्ष में जय हिंद सामाजिक संस्था शाखा देहरादून एवं कीर्तन मंडली अलकापुरी के सहयोग से जनता इंटर कॉलेज शिमला बायपास रोड देहरादून में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा देहरादून द्वारा सम्मानित किया । आज सुबह से ही जारी भारी बरसात व सर्दी के बावजूद भी रक्तदाताओं का तांता लग रहा। और रक्त दाताओं को जोश चरम पर रहा । जय हिंद समाजिक संस्था के संस्थापक उमंग शर्मा ने बताया कि रक्तदान महादान है हम सभी को प्रत्येक तीन माह बाद रक्तदान करना चाहिए । जय हिंद सामाजिक संस्था टीम देहरादून के सचिव एवं रेड क्रॉस सोसायटी सदस्य विकास गुप्ता जी ने बताया कि रक्त संग्रह हेतु श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून की टीम आई है। और प्रत्येक रक्तदाता को हॉस्पिटल के द्वारा 1 वर्ष की ओपीडी निशुल्क दी जाएगी। आंखों से जुड़े सभी ऑपरेशन निःशुल्क कराए जाएंगे। रक्तदान शिविर में जगतबंधु सेवा ट्रस्ट देहरादून एवम इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी शाखा देहरादून का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में मोनू चौधरी , देवेंद्र बिष्ट , निशा कुमारी , सुमित प्रजापति, विजय बुटोला , मनोज चौधरी , नितेश रावत , प्रेम सिंह , राजेश कश्यप , कुशल असवाल , लक्ष्मी , लता , पूनम, संध्या , सीता , सम्पत्ति , राजेश्वरी , रीना सहित मौजूद रहे। रेड क्रॉस सोसायटी देहरादून के उपाध्यक्ष सुभाष चौहान , पीयूष मल्होत्रा , जितेंद्र सिंह , जाहिद सहित सभी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम संयोजक अन्तेजा बिष्ठ जी ने सभी रक्तदाताओ एवम सहयोगियों का आभार जताया।