D.NEWS DEHRADUN : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व जिले के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक का सोमवार को नैनीताल में जनता दरबार शुरू हो गया है।
नैनीताल क्लब के शैले हॉल में शुरू हुए कार्यक्रम में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पत्र सौंप रहे हैं। नैनीताल के सफाई कर्मचारी संगठन ने पेंशन आदि दिलाने की मांग की। बेतालघाट के रतौड़ा में अवैध खनन की शिकायत पर डीएम विनोद कुमार सुमन को कार्रवाई के निर्देश दिए। रानीबाग में जियारानी धाम में सफाई का मामला भी सीएम के समक्ष रखा गया। कई अन्य मामले भी सीएम के समक्ष रखे गए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, विधायक संजीव आर्य, बंशीधर भगत, नवीन दुम्का, दीवान सिंह बिष्ट, मनोज जोशी, गजराज बिष्ट, जोगेन्दर रौतेला, संजय वर्मा, नितिन कार्की, तरुण बंसल, अनिल डब्बू, मनोज साह आदि औजूद रहे।
Post Views: 460