गरीब कल्याण को समर्पित 9 वर्ष : सविता कपूर
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) 30 जून को कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत पर्वतारोही बछेंद्री पाल से भेंट की और पार्टी द्वारा किये गए कार्यो की पुस्तिका भी भेंट की
श्रीमती सविता कपूर जी ने कहा कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि बछेंद्री पाल जी हमारे क्षेत्र में निवास करती हैं पूरे विश्व में इनको अनेकों पुरस्कारों से नवाजा गया है और भारत सरकार द्वारा भी पद्म भूषण और पद्मश्री से इनको सम्मानित किया गया। विकट परिस्थितियों से निकलकर इन्होंने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है और उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछले 9 वर्षों में किए गए कार्य की पुस्तिका भेंट की गई है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्रीमती अंजू बिष्ट महामंत्री विनोद रावत पार्षद मीरा कठैत, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सूरज सिंह बिष्ट, महिपाल राठौर उपस्थित रहे ।