देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) हिमाचल, अखिल भारतीय मजदूर कॉंग्रेस के आलाकमान ने मंडी जिला के समाजसेवी डॉ आनंद कागरा पर विश्वास जताते हुए हिमाचल की कमान डॉ आनंद के हाथों मे शॉप दी हैं। इस नियुक्ति पर डॉ आनंद कागरा ने कॉंग्रेस आलाकमान प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा सिंह जी, मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह शूखु जी, एवं अखिल भारतीय मजदूर कॉंग्रेस के संस्थापक डा०ए पी बेगी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीर सिंग धींगान जी,राष्ट्रीय महामंत्री श्री सचिन विष्णु सरवटे जी तथा राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी श्री अशोक कुमार झा जी का धन्यवाद किया हैं।
डॉ कागरा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वो इस नियुक्ति से काफी खुस हैं। और अपने कार्य को पूरी लगन और ईमानदारी से निभाएंगे।
डॉ आनंद पिछले कई सालो से समाजसेवा के कार्यो मे लगे हुए हैं और निरंतर जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी इनको चाहने वाले हजारों की संख्या मे हैं।
आए दिन गरीब एवं बेसहारा लोगों की मदद करते रहते हैं। चाहे जरुरतमंदों को रक्त पहुंचाना हो या किसी का इलाज करवाना हो हमेशा ही डॉ आनंद उनके साथ खड़े हैं इनकी प्रारंभिक शिक्षा पुरानी मंडी सरकारी स्कूल से हुई तो वही बारहवीं सरकारी स्कूल भंगरोटू से की। इसके बाद डॉ आनंद कागरा ने अपनी भौतिक चिकित्सक की डिग्री नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइन, जयपुर यूनिवर्सिटी से प्राप्त की । बचपन से ही लोगों की भलाई मे कार्य करने वाले आनंद 2008 मे पहली वाल्मीकि सभा मंडी के सचिव नियुक्त हुए तब इनकी आयु महाजन 15 वर्ष थी। उसके बाद 2011 मे आनंद के नेक कार्यो की वज़ह से एस पी मंडी श्री मोहित चावला जी द्वारा भी सम्मानित किया गया।
लोगों की मदद के लिए शुरू की न्यू लाइफ लाइन संस्था:
डॉ आनंद कागरा ने 2016 मे लोगों की मदद करने के लिए खुद की संस्था न्यू लाइफ लाइन के नाम से खड़ी की। जिसका उदेश्य गरीब और बेसहारा लोगों की आर्थिक मदद करना हैं। शुरू शुरू मे इस कार्य को करने मे बहुत कठिनाई आई परंतु धीरे धीरे लोगों का साथ इस संस्था को मजबूत करता गया। जिसके दम पर संस्था ने अभी तक करीब सेंकड़ों लोगों को रक्त उपलब्ध कराया। और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 15 रक्तदान शिविर करवाये जिनमे 800 यूनिट के आसपास रक्त एकत्रित हुआ। इसके अलावा न्यू लाइफ लाइन गरीब और बेसहारा बीमार लोगों को आर्थिक मदद भी करती है अब तक संस्था द्वारा लाखो रुपये लोगों को इलाज के लिए दान किए हैं।
समाज सेवा मे कमाया नाम और अलग बनाई अपनी पहचान :
डॉ आनंद आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं अपनी मेहनत और लगन से समाज सेवा के क्षेत्र मे अलग पहचान रखते हैं। हिमाचल की सायद ही कोई ऐसी संस्था होगी जो आज डॉ आनंद को न जानती हो। छोटी सी उम्र से ही लोगों की सेवा मे अपना जीवन लगाने वाले इस युवा को आज सभी प्रोत्साहित कर रहे हैं और इनकी संस्था न्यू लाइफ लाइन के साथ जुड़ रहे हैं। इसी का नतीज़ा हैं कि आज डॉ आनंद कागरा को अखिल भारतीय मजदूर कॉंग्रेस की कमान सौपी गई हैं।