D.NEWS DEHRADUN : पंजाब में जैश-ए-मोहम्मद के 6-7 आतंकियों के घुसने की सूचना से भारत-नेपाल सीमा पर भी रेड अलर्ट कर दिया गया है। जिले के प्रवेश द्वार जगबूढ़ा पुल और धनुषपुल के अलावा सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।
सीओ आरएस रौतेला ने बताया कि राज्य में निकाय चुनाव के तहत पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया तंत्र पहले से ही सतर्क हैं। पंजाब में आतंकियों के प्रवेश करने की सूचना के बाद सीमा पर रेड अलर्ट किया गया है।