देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) पत्रकारिता दिवस पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा मीडिया बंदों को सम्मानित और सामाजिक सेवकों को सम्मानित। आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा पत्रकारिता दिवस श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर 501 पौधे लगाने की श्रृंखला के संपूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें जनपद के सम्मानित पत्रकारों बंधुओ श्री भूपेंद्र कंडारी जी राजीव गुप्ता सूर्य प्रकाश baht राज छाबड़ा जी रजनीश अभिन्न त्यागी राजेश भटनागर राजीव चंदन आदि के साथ वरिष्ठ समाजसेवियों को सम्मानित किया गया
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
शांति पाठ के मंत्र उपचार के साथ दिगंबर दिनेश पुरी जी माननीय लालचंद शर्मा शशि शर्मा मनमोहन शर्मा पीयूष गॉड आदि ने भगवान परशुराम जी के सम्मुख ज्योत प्रज्वलित की और कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
भगवान परशुराम जन्मोत्सव पखवाड़े के रूप में मनाया गया
समिति के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने अवगत करवाया कि आज से 15 दिन पूर्व भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर समिति द्वारा लगभग 501 पौधे वितरित करने एवं लगाने की घोषणा की गई थी उसको आज अपने तमाम पदाधिकारी प्रतिनिधियों के साथ ही जनपद की विभिन्न धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पूर्ण कर लिया गया
5001 पौधे वितरित करने की है योजना
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग व उत्साह को देखते हुए समिति द्वारा आगामी माह में लगभग 5001 पौधे वितरित करने व लगाने की योजना है जिसे शीघ्र ही सब के सहयोग से पूर्ण किया जाएगा
संवर्धन एवं संरक्षण भी होगा
महासंघ समर्थक शशि शर्मा ने अवगत करवाया की मात्रा पौधे वितरित करने वाला लगाना ही संस्था का उद्देश्य नहीं है समय-समय पर संस्था के पदाधिकारी व प्रतिनिधि लगाए गए पौधा स्थल पर पहुंचकर उनका संवर्धन व संरक्षण भी करेंगे
पत्रकारों को किया सम्मानित
नारद जयंती के पावन पर्व पर आज पत्रकारिता दिवस भी मनाया गया जिसमें जनपद देहरादून के सम्मानित पत्रकारों को शॉल उड़ाकर माला पुष्प व पौधा भेंट कर और संस्था का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान भी किया
निशुल्क प्याऊ
चिरंजीवी भगवान परशुराम जी चौक, घंटाघर ,सहरनपुर चौक दिलेराम चौक रिस्पना चौक लगाए जाएंगे
महासंघ में आज जनपद देहरादून के मुख्य स्थान पर विशेष रूप से चिकित्सालय शिक्षण संस्थाएं बस स्टैंड इत्यादि पर शीघ्र ही शीतल जल के निशुल्क उपयोग लगवाने की भी घोषणा की
इस अवसर पर मन मोहन शर्मा अध्यक्ष लाल चंद शर्मा शशि शर्मा पीयेश गॉड सुनीत वायस संरक्षक महासचिव श्री उमाशंकर तीर्थ पुरोहित उपाध्यक्ष अवनीश कांत शर्मा जी संजय गर्ग मीडिया इंचार्ज नवीन गुप्ता विक्की गोयल पंडित भारत भूषण शर्मा उमेश जिंदल प्रमुख रूप से उपस्थित है प्रमुख रूप से उपस्थित थे