
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज सेवा दल की बैठक मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई
5 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने अवगत करवाया कि श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा की बचत धनराशि और श्रद्धालुओं के सहयोग से आगामी रविवार 22 मई 2022 को 5 कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन सेवा दल द्वारा करवाया जाएगा जिसमें सहयोगी संस्था प्रथम स्वास भी होगी यह आयोजन होटल वायसरॉय इन, निकट निरंजनपुर सब्जी मंडी सहारनपुर रोड देहरादून में होगा
भेंट दैनिक उपयोग की सामग्री
सेवादल द्वारा अवगत करवाया गया की कन्याओं को दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट की जाएगी और सभी को भोजन की व्यवस्था होगी फेरे होटल में ही होंगे
श्रीपृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर से होगी विदाई
कन्याओं की विदाई श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी के दर्शन करने के पश्चात श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून से की जाएगी यह जानकारी सेवा दल द्वारा दी गई
मैं सर्व श्री दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर भागवत पुरी जी नवीन गुप्ता राजेंद्र आनंद विकी गोयल दिलीप सैनी अनुराग अग्रवाल राजीव गोयल शैलेंद्र सिंगल दीपक मित्तल प्रीति गुप्ता एडवोकेट राजकुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे संजय गर्ग सेवादल