पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने दी एडवांस शुभकामनाएं

Pritam Singh: Age, Biography, Education, Wife, Caste, Net Worth & More -  Oneindia

देहरादून : कांग्रेस ने भी भाजपा में शनिवार को हुई हलचल पर अपनी निगाहे टिका रखी है। भाजपा की कोर कमेटी की बैठक पर पैनी नजर रख रहे कांग्रेस नेताओं ने शनिवार दोपहर सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज को एडवांस में शुभकामनाएं दी। महाराज ने भी मुस्कुराते हुए सभी विधायकों की शुभकामनाओं को स्वीकार किया। दोपहर भोजनावकाश के लिए सत्र स्थगित होने पर महाराज विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष की ओर जा रहे थे। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्दयेश के कक्ष के बाहर लाबी में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता खड़े थे। महाराज उनके पास रुके और उनका अभिवादन स्वीकार कर बातचीत करने लगे। महाराज को बाहर लाबी में देख प्रीतम सिंह और काजी निजामुद्दीन तत्काल नेता प्रतिपक्ष के कक्ष से बाहर बाहर निकले। महाराज के पास जाकर उन्हें शुभकामनाएं दी।

कहा कि भविष्य के लिए अभी से एडवांस में ढेरों बधाइयां। और महाराज ने भी चिरपरिचित अंदाज में मुस्कुराते हुए शुभकामनाओं को स्वीकार भी किया। महाराज के जाने के बाद एक कांग्रेस नेता ने चुटकी ली कि, महाराज जी कई बार बधाइयां ले चुके हैं। लेकिन उनके मन की नहीं हो पा रही है। दूसरी तरफ, भाजपा कोर कमेटी बैठक की वजह से उपजी सियासी सरगर्मियों की वजह से कांग्रेस भी अलर्ट है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा गोविंद सिंह कुंजवाल, प्रीतम सिंह, काजी निजामुद्दीन, ममता राकेश इस कोर कमेटी की बैठक के निहितार्थ तलाशते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *