देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) श्री ऋषि आश्रम मंदिर खुडबुडा मोहल्ला देहरादून मैं 63 वे वार्षिक उत्सव के पावन पर्व पर पूज्य महंत परम श्रद्धेय विद्या चेतन जी महाराज के पावन सानिध्य में पवित्र भागवत कथा के चतुर्थ दिन पूज्य व्यास जी ने कथा की अमृत वर्षा की
श्री कृष्ण जन्म
पूज्य व्यास कार्तिक बजरंगी जी ने आज चतुर्थ दिन कथा में श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग सुना कर सभी को भावविभोर कर दिया श्री कृष्ण जन्म के अवसर पर जब वासुदेव जी श्री कृष्ण को टोकरे में अपने शीश पर लेकर आए तो श्रद्धालु अपने आपको रोक ना पाए और हाथी घोड़ा पालकी भजन पर सुंदर नृत्य करने लगे
गुरु के बिना ज्ञान नहीं
इससे पूर्व व्यास जी ने कहा कि जीवन में गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति होना संभव नहीं यदि आपने गुरु नहीं बनाए तो आप चाहे कितने भी विद्वान क्यों ना हो आपको प्रभु की प्राप्ति नहीं हो सकती यदि ईश्वर को पाना है तो इसके लिए गुरु की शरण में आना ही होगा और गुरु के दिखाए रास्ते पर चलने वाला ही प्रभु को पा सकता है गुरु की पूजा से रूप जय तेज और यश की प्राप्ति होती है
कल मनाया जाएगा नंदोत्सव
कल कथा में नंद उत्सव मनाया जाएगा सभी श्रद्धालु पीले वस्त्र पहनकर आएंगे और मां यशोदा को नाच गाकर लल्ला के जन्म की बधाइयां भेजें कल कथा स्थल को गुब्बारे इत्यादि से भव्य रूप से सजाया जाएगा
कथा में सर्वश्री पंडित श्री श्रवण तिवारी, महेश चंद्र गुप्ता रामनिवास गुप्ता, यश गर्ग, दिनेश गोयल, बालेश कुमार गुप्ता, सत्यप्रकाश गोयल मनमोहन शर्मा, सोहन लाल गर्ग दयाल चंद गुप्ता सोहनलाल गर्ग शिवम गुप्ता आदि साकी महिलाओं में सब श्रीमती सुमन गर्ग नीला सिंगल विमला गॉड ममता अग्रवाल देवरानी कंचन आनंद श्वेता गोयल बीना अग्रवाल निशा शर्मा शिखा अग्रवाल सविता अग्रवाल क्षमा मित्तल रुचि गुप्ता बीना गुप्ता नीलम गुप्ता मीनाक्षी एडवोकेटउपस्थित रहे
समस्त पत्रकार बंधु कल दोपहर 3:00 बजे सादर आमंत्रित हैं
संजय गर्ग मीडिया प्रभारी