देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) ऋषि आश्रम खुर्बुड़ा मोहल्ला देहरादून में आश्रम के 63 वें वार्षिक उत्सव के पर्व पर आयोजित हो रही पवित्र भागवत कथा के तीसरे दिन नेमीशरण तीर्थ से आए पूज्य महंत कार्तिक बजरंगी जी ने अपने श्री मुख से अमृत वर्षा की
जीना सिखाती है भागवत
पूज्य व्यास जी ने कहा की भागवत कथा हमें जीने की कला सिखाती है राजा परीक्षित जी ने सीधे भागवत कथा का श्रवण किया था कि इंसान को ऐसे कर्म करने चाहिए जिसको करने के पश्चात मृत्यु के समय उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाए पवित्र भागवत कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट हो जाते हैं और अंतः करण का शुद्धिकरण हो जाता है मनुष्य में एक नई अध्यात्मिक चेतना का विकास भी होता है
त्याग समर्पण से ही मिलते हैं प्रभु
प्रभु को पाने के लिए धन दोलत खर्च में की आवश्यकता नहीं है प्रभु तो मात्र आपकी श्रद्धा त्याग व समर्पण भाव से ही प्रसन्न हो जाते हैं विगत में इसके कई प्रमाण शास्त्रों में मिल जाएं
कथा में सर्वश्री महेश चंद्र गुप्ता रामनिवास गुप्ता, यश गर्ग, दिनेश गोयल, बालेश कुमार गुप्ता, सत्यप्रकाश गोयल मनमोहन शर्मा, सुनीलअग्रवाल सोहन लाल गर्ग दयाल चंद गुप्ता सोहनलाल गर्ग शिवम गुप्ता आदि साकी महिलाओं में सर्व श्रीमती ममता अग्रवाल सुमन गर्ग क्षमा मित्तल रुचि गुप्ता बीना गुप्ता नीलम गुप्ता मीनाक्षी एडवोकेट उपस्थित रहे
समस्त पत्रकार बंधु कल दोपहर 3:00 बजे सादर आमंत्रित हैं
संजय गर्ग मीडिया प्रभारी