देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) ऋषि आश्रम खुर्बुड़ा मोहल्ला देहरादून में आश्रम के 63 वें वार्षिक उत्सव के पर्व पर आयोजित हो रही पवित्र भागवत कथा के दूसरे दिन नेमीशरण तीर्थ से आए पूज्य महंत कार्तिक बजरंगी जी ने अपने श्री मुख से अमृत वर्षा की
राजा परीक्षित का प्रसंग
पूज्य व्यास जी ने आज राजा परीक्षित का प्रसंग सुनाया कि जब उन्हें तक्षक नाम का सांप डस लेता है तो वह अपनी मुक्ति के लिए किस प्रकार से पवित्र भागवत कथा का श्रवण करते हैं और मौत के भय को मन से निकाल देते हैं
इस कलयुग का प्रत्यक्ष ग्रंथ है पवित्र भागवत कथा
व्यास जी ने कहा कि इस कलयुग का प्रत्यक्ष ग्रंथ पवित्र भागवत कथा है यदि आपने प्रभु को खोजना है तो आप पवित्र भागवत कथा का श्रवण करो इसका श्रवण करने से इंसान समस्त पापों से मुक्त हो जाता है और मृत्यु के पश्चात बैकुंठधाम को जाता है
उत्तरकाशी मैं हुई बस दुर्घटना के दिवंगतो को दी श्रद्धांजलि
आज कथा के विश्राम के अवसर पर उत्तरकाशी में बस दुर्घटना में जिन्होंने अपने प्राण गवाएं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की गई और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा जो घायल हुए हैं उनके शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना प्रभु से की गई
बैठक में सर्वश्री महेश चंद्र गुप्ता रामनिवास गुप्ता, यश गर्ग, दिनेश गोयल, बालेश कुमार गुप्ता, सत्यप्रकाश गोयल मनमोहन शर्मा, सुनीलअग्रवाल सोहन लाल गर्ग दयाल चंद गुप्ता सोहनलाल गर्ग शिवम गुप्ता आदि साकी महिलाओं में सर्व श्रीमती ममता अग्रवाल सुमन गर्ग क्षमा मित्तल रुचि गुप्ता बीना गुप्ता नीलम गुप्ता मीनाक्षी एडवोकेटउपस्थित रहे
समस्त पत्रकार बंधु कल दोपहर 3:00 बजे सादर आमंत्रित हैं
संजय गर्ग मीडिया प्रभारी