देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) श्री ऋषि आश्रम मंदिर खुडबुडा मोहल्ला देहरादून मैं 63 वे वार्षिक उत्सव के पावन पर्व पर पूज्य महंत परम श्रद्धेय विद्या चेतन जी महाराज के पावन सानिध्य में पवित्र भागवत कथा के सप्तम दिन पूज्य व्यास जी ने कथा की अमृत वर्षा की
श्री कृष्ण सुदामा जी की मित्रता
पूज्य व्यास बजरंगी जी महाराज ने कथा के सप्तम दिन श्री कृष्ण भगवान एवं सुदामा जी की मित्रता का प्रसंग सुनाया जिसको सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे इस प्रसंग से शिक्षा मिलती है कि मित्र हो तो श्री कृष्ण जी जैसा
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
आज उन्होंने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ पर प्रवचन देते हुए कहा कि हमें कन्या भ्रूण हत्या हर कीमत पर रोकनी होगी यदि कन्या नहीं होंगी तो कैसे हम कंजीका पूजन करेंगे भाई दूज ,रक्षाबंधन जैसे त्यौहार कैसे हम मना पाएंगे कन्या कुल की शान होती है बेटी है तो कल है
कल होगा भंडारा
कल प्रातः में पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा
कथा में सर्वश्री पंडित श्री श्रवण तिवारी, महेश चंद्र गुप्ता रामनिवास गुप्ता, यश गर्ग, दिनेश गोयल, बालेश कुमार गुप्ता, सत्यप्रकाश गोयल मनमोहन शर्मा, सोहन लाल गर्ग दयाल चंद गुप्ता सोहनलाल गर्ग आदि महिलाओं में श्रीमती सुमन गर्ग ,विमला गॉड ममता अग्रवाल कंचन आनंद श्वेता गोयल बीना अग्रवाल निशा शर्मा शिखा अग्रवाल सविता अग्रवाल क्षमा मित्तल रुचि गुप्ता बीना गुप्ता नीलम गुप्ता उपस्थित रहे
समस्त पत्रकार बंधु कल दोपहर 3:00 बजे सादर आमंत्रित हैं
संजय गर्ग मीडिया प्रभारी