देहरादून :(हरिद्वार ) पहली बार आरएसएस के स्वयंसेवी भी कुंभ मेला पुलिस के साथ कुंभ में ड्यूटी करेंगे। 11 मार्च के शाही स्नान के बाद इनको गंगा घाटों के अलावा लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। ड्यूटी लगाने से पहले स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। करीब 5 हजार कार्यकर्ताओं को तैनात किया जा सकता है।
कुंभ मेले में कई स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता मेला पुलिस का हाथ बंटाने के लिए तैयार हैं। पहली बार आरएसएस भी कुंभ में पुलिस के साथ ड्यूटी करेगी। अपने पूरे गणवेश में कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। हरकी पैड़ी क्षेत्र से तमाम गंगा घाटों पर इनकी ड्यूटी लगाई जाएगी। इसको लेकर आरएसएस और मेला पुलिस के बीच बातचीत चल रही है। हालांकि अभी यह बात फाइनल नहीं हई है कि कितने कार्यकर्ता मेले में ड्यूटी करेंगे। कई प्रांतों से यह कार्यकर्ता कुंभ में पहुंचेंगे। मेला पुलिस इन कार्यकर्ताओं को पहले ड्यूटियों के संबंध में जानकारी देगी। 5 दिन की ट्रेनिंग कराने पर विचार चल रहा है।
मुख्य शाही स्नान 12 और 14 अप्रैल में इनका सहयोग लिया जाएगा। इससे पहले 11 मार्च और 27 मार्च को होने वाले शाही स्नान में इनकी ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। इन 5 हजार कार्यकर्ताओं को स्पेशल पुलिस ऑफिसर बनाया जाएगा।
लोगों को करेंगे जागरूक
पुलिस के साथ तैनात होने के अलावा कार्यकर्ता श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव और पर्यावरण को लेकर जागरूक करेंगे।
कई स्वयंसेवी संस्थाओं से शाही स्नान के दिन पुलिस के सहयोग को लेकर बातचीत हुई है। आरएसएस से भी वार्ता हुई है। अभी संख्या तैनात नहीं हो पाई है कि कितने कार्यकर्ता कुंभ में आ रहे