

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) बरेली, (उत्तर प्रदेश) बहु उद्देशीय प्रशिक्षण केंद्र, खादी और ग्रामोद्योग आयोग,हल्द्वानी द्वारा 17 अक्टूबर से बरेली कालेज, बरेली मे 5 दिवसीय मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन का प्रशिक्षण राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों हेतु शुरू किया गया, उक्त प्रशिक्षण का उदघाटन आज बरेली कालेज में किया गया,उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय, सांसद महोदय आंवला लोकसभा श्री धर्मेंद्र कश्यप जी रहे, कार्यक्रम मे मुख्य रुप से प्रो.ओमप्रकाश राय जी, प्राचार्य बरेली कालेज बरेली,श्री ओमबीर सिंह,संघ प्रचारक, बरेली,श्री संजीव राय,प्राचार्य एम डी टी सी,हलद्वानी, श्री धनंजय यादव, प्रो बोटनी विभाग, बरेली कालेज,श्री संजय जोशी,राकेश कुमार,सह निदेशक, एम डी टी सी, हलद्वानी,आदि ने प्रतिभाग किया।