जम्मू कश्मीर पर मोदी सरकार द्वारा लिए गए फैसले के बाद से ही बौखलाहट में हाथ-पैर मार रहा पाकिस्तान भारत को धमकी देने से भी बाज नहीं आ रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही खींचतान का असर लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर भी दिख रहा है। खबर के अनुसार पाकिस्तानी सेना एलओसी की ओर बढ़ रही है और लद्दाख के सामने अपने एयरबेस में लड़ाकू विमानों की तैनाती कर रही है। पाकिस्तान की नापाक कोशिश पर भारतीय सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने शख्त चेतावनी दी है।
रावत ने कहा कि हम पूरी तरह चौकन्ने हैं। अगर पाक सेना एलओसी पर आना चाहते हैं तो यह उन पर निर्भर करता है लेकिन उनकी हर हरकता का जवाब मिलेगा। जम्मू-कश्मीर के हालात पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीरी लोगों के साथ हमारी बातचीत पहले की तरह सामान्य है। हम उनसे बिना बंदूक के मिलते थे और उम्मीद है कि हम उनसे बिना बंदूक के मिलते रहेंगे।