D.NEWS DEHRADUN :
जल सेना में बतौर सैनिक भर्ती हुए संजय सिंह का सपना सेना में अफसर बनने का था। इस सपने को वे पढ़ाई के बाद तो पूरा नहीं कर पाए, लेकिन जल सेना का हिस्सा रहते जरूर पूरा कर लिया।
किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले संजय सिंह के इस सपने को तीन साल पहले पंख लग गए। उन्होंने विभागीय परीक्षा दी और उनका चयन आर्मी कैडेट कॉलेज में हो गया।
शुक्रवार को वे न सिर्फ पासआउट हुए बल्कि चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ श्रेणी के सिल्वर मेडल से भी उन्हें नवाजा गया।