
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) विगत दिवस 20 अक्टूबर पर कारगी क्षेत्र में करवा चौथ के त्योहार पर हिंदू परिवारों के साथ डीजे साउण्ड बजाए जाने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा हिंदू परिवारों से बुरी तरह मारपीट की गई जिसमें कहानी मासूम बच्चे वह परिवार के अन्य सदस्य को मुसलमान के द्वारा घायल किया गया मारपीट में नवजात शिशु, बच्चे और गर्भवती महिलाओं के साथ भी बर्बरता की गई मारपीट के साथ हिंदू घरों पर पथराव किया गया इतनी बड़ी घटना में पटेल नगर थाने द्वारा अपराधियों पर हल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने पर 24 अक्टूबर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का गुस्सा फूट पड़ा और आज एसएससी कार्यालय का घेराव किया गया जिसमें पुलिस पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को इस पूरी घटना से अवगत कर रहा था क्योंकि थाने चौकिया में इस प्रकार की घटनाक्रम को उच्च अधिकारियों को सही प्रकार से जानकारी न देने के कारण ऐसी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है तब बजरंग दल प्रांत पदाधिकारी विकास वर्मा के नेतृत्व मे एस एस पी कार्यालय का घेराव किया गया धेराव में में सैकड़ो लोगो में पीड़ित पक्ष से महिला पुरुष, बच्चे साथ ही आम हिंदू समाज से कई प्रशासनिक विभागों से सेवानिवृत्त कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक इस हिंदू पीड़ा को सोशल मीडिया पर देखकर एस एस पी कार्यालय एकत्रित हुए
पटेल नगर थाने की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाएं जिसमें पीड़ित पक्ष को और कमजोर करने के लिए पटेल नगर थाने के द्वारा पीड़ित पक्ष पर समझौते का दबाव बनाया एवं पटेल नगर थाना प्रभारी व आई एस बीटी चौकी की बिगड़ी व लापरवाही , भ्रष्टाचारी कार्यशैली के विरुद्ध कार्रवाई हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से कहा गया मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पुलिस लाइन में होने के कारण फोन पर स्पीकर के माध्यम से उपस्थित पीड़ितों को आश्वस्त किया कि वह आपके क्षेत्र में उक्त विषय की जांच के लिए स्वयं आएंगे और पीड़ित परिवारजनो के साथ हुए घटनाक्रम को पूरी बारीकी से जांच कर अपराधियों के विरुद्ध कोई नरमी नहीं बरती जाएगी एस एस पी
कार्यालय में पटेल नगर थाना व आईएसबीटी चौकी के विरोध में नारेबाजी की गई और तत्काल प्रभाव से लापरवाह पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड करने के लिए पुलिस कप्तान से कहा गया विकास वर्मा ने बताया कि विगत बहुत लंबे समय से पटेल नगर थाने के क्षेत्र में हिंदू दमन हिंदू उत्पीड़न लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ती ऐसे तत्व जो बाहृय प्रदेशो से आकर अपराधी प्रवृत्ति के है ।कारगी क्षेत्र में कबाड़ी का कार्य करते हैं उनके द्वारा लगातार स्थानीय बिहार मूल व सामान्य हिंदूओ को निशाना बनाकर मारपीट की जा रही है और उनके ऊपर उनके उसे क्षेत्र से निकालने के लिए योजनाबद्ध तरीके से दबाव बनाया जा रहा है गोकशी की घटनाएं वहां सामान्य रूप से होती है बेखौफ की जाती है।
अपराधियों को संरक्षण पटेल नगर थाने व आईएसबीटी चौकी द्वारा प्राप्त हो रहा है। हिंदू उत्पीड़न में हिंदू मान बिंदुओं से खिलवाड़ किसी भी हालत में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बर्दाश्त नहीं करेगा अगर इसमें और बड़े प्रदर्शन की आवश्यकता पड़ी तो शीघ्र अति शीघ्र और बड़े प्रदर्शन के लिए हम लोग लामबंद होंगे और इसमें प्रदेश मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे और शहर में अवैध रूप से चल रहे हैं स्पा सेंटर हुक्का बार और नाम छुपा कर व्यवसाय करने वाले बाहृय प्रदेशों से आए अपराधी लोगों पर सख्त अंकुश लगाया जाए खानापूर्ति के नाम पर सिर्फ सत्यापन अभियान अभी तक चल रहा है । अपराधी तत्व अभी खुले में अपराध कर रहे हैं अपराधी लोगों के आधार कार्ड राशन कार्ड उत्तराखंड की पहचान बहुत आसानी से बन जा रही है ऐसे आधार सेंटरो को भी चिन्हित करना होगा
मौके पर पीड़ित पक्ष के ढाई सौ से अधिक लोग व संगठन से विहिप प्रांत पदाधिकारी नवीन गुप्ता, अध्यक्ष अनिल मेसोन , राघव उपाध्याय, उपाध्यक्ष संजीव बालियान संयोजक अमन स्वेडिया, मनोज पाल, प्रेम सेठी मीनू ढीढांन, शैलेंद्र डोभाल, राजा वर्मा, राजेश सोमवंशी, सुबोध पासवान, जनप्रतिनिधि आलोक, विभाग मंत्री आलोक सिंन्हा, भूपेंद्र चौधरी, सत्यम प्रजापति व अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.