
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक डिप्टी एसपी के बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. देहरादून एसएसपी भी आनन फानन में मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है.
मामला बलवीर रोड़ जज कॉलोनी का है. यहां मुरादाबा में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात मलखान सिंह के बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद की भी नस काट ली. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे आदित्य को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने सब्बल से पीट पीट कर अपनी मां की हत्या की है.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही खुद एसएसपी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. एसएसपी का कहना है की आरोपी की मानसिक स्थिति खराब है और उसकी दवाई चल रही है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.