देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा से साथ मनाया गया
गुरु प्रतिमा की पूजा
आज मंदिर हाल में सुंदर सजे सिंहासन पर गुरु कपिल जी गुरु श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज जो अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष हैं उनके साथ ही अन्य गुरुओं के चित्र विराजमान कर श्रद्धालुओं द्वारा उन पर पवित्र गंगाजल से स्नान ध्यान करवाकर सुंदर तिलक, माला, वस्त्र मिष्ठान, इत्यादि अर्पण कर धूप दीप जलाकर उन्हें दर्शाई गई और शीश नवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया
गुरु रूप में प्रभु की पूजा
श्रद्धालुओं ने प्रभु को अपना गुरु माना हुआ था उन्होंने इस क्रम में भगवान श्री गणेश जी श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी श्री हनुमान जी विष्णु भगवान आदि प्रभु को शीश नवा कर पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया
दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर भागवत पुरी जी की हुई पूजा
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज मंदिर प्रांगण में पहुंचकर दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी को शॉल उड़ाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया
जलाभिषेक
आज मिला-जुला दिन होने से मंदिर में आम दिनों की अपेक्षा चहल-पहल अधिक रही हु श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ को पवित्र गंगाजल इत्यादि से जलाभिषेक भी किया
कल से प्रारंभ होगा सावन मास का जल
सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि कल सावन मास का जलाभिषेक प्रारंभ हो जाएगा जो संपूर्ण सावन में होता रहेगा मंदिर में महामृत्युंजय जाप रुद्री पाठ इत्यादि भजन कीर्तन भी होंगे भगवान भोलेनाथ की प्रत्येक दिन श्रृंगार आरतियां की जाएगी
आज इस अवसर पर सर्व श्री दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर भागवत पुरी जी नवीन गुप्ता राजेंद्र आनंद विक्की गोयल अनुराग अग्रवाल तुषार बंसल दीपक मित्तल अनिल गोयल संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।