श्री सिद्ध हनुमान मंदिर श्री बालाजी धाम झाझरा दे.दून में 27-28 जुलाई 18 को गुरु पूर्णिमा उत्स्व के अवसर पर तीनो लोको में पूजनीय गुरु उपाधि

*जय जय हनुमान गुसाई* *Iकृपा करो गुरु देव की नाई I*
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर श्री बालाजी धाम झाझरा दे.दून में  27-28 जुलाई  18 को  गुरु पूर्णिमा उत्स्व के अवसर पर तीनो लोको में पूजनीय गुरु उपाधि   श्री हनुमान जी को गुरु मानते हुए बल और बुद्धि के दाता को गुरु  पूर्णिमा पर यह उत्स्व चंद्र ग्रहण होने के कारण दो दिवस में पूर्ण होग्गा I जिसमे  उनको 27  चाँदी और स्वर्ण  का चोला चढ़ाया जाएगा I जो पूर्ण सूतक काल तक के लिए होगा शास्त्रों मे विधान है चंद्र ग्रहण मे चांदी के दान का विशेष महत्व है सूतक काल समाप्त होने पर  28 जुलाई शनिवार को सोने का चोला चढ़या जायगा जिसके बाद हरिद्वार से पधारे मंदिर के संरक्ष्क बाबा हठयोगी जी के सानिध्य मे गुरु महिमा का गुणगान होगा I  इस अवसर पर मंदिर के अध्य्क्ष भीम सिंह पुंडीर ने बताया की गुरु वास्तव में कोई व्यक्ति नहीं, वरन् उसके अंदर निहित आत्मा है। इस प्रकार गुरु की पूजा व्यक्ति विशेष की पूजा न होकर गुरु की देह में समाहित परब्रह्म परमात्मा और परब्रह्म ज्ञान की पूजा है। आषाढ़ मास की पूर्णिमा विशेष रूप से गुरु पूजन का पर्व है। इस पर्व को ‘व्यास पूर्णिमा’ भी कहते हैं। उन्होंने वेदों का विस्तार किया और कृष्ण द्वैपायन से वेदव्यास कहलाये। इसी कारण इस गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं। 16 शास्त्रों एवं 18 पुराणों के रचयिता वेदव्यास जी ने गुरु के सम्मान में विशेष पर्व मनाने के लिये आषाढ़ मास की पूर्णिमा को चुना।महाकवि *तुलसी  दास जी ने अपनी  श्री हनुमान चालीसा रचना  का प्रारम्भ II श्री गुरु चरण सरोज निज निज मन मुकुर सुधार II*  गुरु की उपमा देते हुए  उपासना की है I राम से मिलवाने का एकमत्र साधन हनुमान जी को बताया गया है i फिर हम क्यों ना ऐसे गुरु का  वंदन करे जो हमरी आत्मा को परमात्मा से मिलवा दे  कहा भी गया है II *राम द्वारे तुम रखवारे होत न आज्ञा बिन पैसारे II*
   आइये गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चिरंजीवी श्री हनुमान जी को गुरु मानते हुए उनके चरणों में बैठ कर ज्ञान का आशीर्वाद लेते हुए अपनी श्रद्धा के फूल समर्पित कर उनका अनुग्रह प्राप्त करे Ii इस उपलक्ष में मंदिर निम्न कर्यक्रमानुसार
 *27 जुलाई 2018*  दिन शुक्रवार को प्रातः 6  बजे अभिसेक और  चाँदी का चोला चदया जयेगा गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजन  और माह आरती होगी Ii दोपहर से  चंद्र ग्रहण का सूतक काल में मंदिर कपट बंद होकर अगले दिन
 *28 .जुलाई .2018* शनिवार  सुबह 6 .00  बजे अभिषेक और स्वर्ण चोला चढ़ाया जायेगा I 10 बजे सुंदर काण्ड दोपहर मै 12 बजे भंडारा होगा I  आप श्री हनुमान जी सेवा मै अपनी हाज़री अवश्य लगाए I n
       👉  *निवेदक* 👈
बाबा हठयोगी-भीम सिंहपुंडीर
 *संरक्ष्क*             *अध्य्क्ष*
अजय गोयल – सचिव
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर,
श्री बालाजी धाम  झाझरा देहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *