देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) इंदिरा नगर AWHO के परिसर में कर्नल एस डी सहगल की अध्यक्षता में वन विभाग अधिकारी श्री सर्गम सिंह रसाईली ,अपर प्रमुख वन संरक्षक,उत्तराखंड सरकार और waste warrior (NGO)द्वारा पर्यावरण दिवस पर प्लास्टिक प्रदूषण व निस्तारण पर कार्यशाला आयोजित की गई , जिसमें इंदिरा नगर के निवासियों और व्यापारियों ने उपस्थिति दर्ज की ।प्लास्टिक निस्तारण पर श्री सरगम सिंह रसाईली,इंदिरा नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्नल जे एस नयाल,श्री नवीन सदाना-वेस्ट वारियर ,श्री संजय जुयाल,श्री गुलवीर सिंह, श्रीमती मीरा कठैत-पार्षद आदि ने अपने विचार रखे।मंच संचालन श्री विनोद रावत द्वारा किया गया।सभा के निष्कर्ष में सभी ने कॉलोनी के हर घर में जागरूकता अभियान ,प्लास्टिक कूड़े का अलग इकट्ठा कर निस्तारण के लिये भेजने का प्रण लिया।
इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने वालों में श्री राकेश कुमार शर्मा जी श्री कमल गोरख जी श्री प्रवीन नेगी जी श्री सूरज बिष्ट जी