प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देहरादून में, इनवेस्टर्स समिट का करेंगे उद्घाटन

D.NEWS DEHRADUN: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देहरादून में होंगे। वे इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन के लिए पहुंच रहे हैं। कई केंद्रीय मंत्री भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।
मोदी व अन्य वीवीआईपी के दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जौलीग्रांट-थानो मार्ग से महाराणा प्रताप चौक (रायपुर) तक जीरो जोन घोषित किया है। मोदी दिल्ली से विशेष विमान से लगभग साढ़े दस बजे एअरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे रायपुर स्पोर्टस कालेज के मैदान में हैलीकॉप्टर से लैंड करेंगे।
पूर्वाह्न लगभग 11 बजे वे क्रिकेट स्टेडियम के पास लगी प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे और इसके बाद वीवीआईपी गेट से समीप बने सम्मेलन स्थल के लिए बने हैंगर में पहुंचेंगे। सम्मेलन में देश के नामी औद्योगिक हस्तियां भी संबोधति करेंगे। मोदी लगभग आधा घंटे का भाषण देंगे। इसके बाद उनका लंच होगा, जिसमें चुनिंदा उद्योगपति भी शिरकत करेंगे। दोपहर लगभग दो बजे मोदी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, हरसिमरन कौर बादल और सीआर चौधरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। ये सभी केंद्रीय मंत्री विभिन्न सत्रों में निवेशकों के समक्ष विचार रखेंगे।