प्रशिक्षण की संख्या व गुणवत्ता बढ़ाई जाए – अमित सिन्हा

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) छठी राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा ने कहा कि हमें बॉक्सिंग के खेल के लिए और अधिक प्रशिक्षण लेने व देने की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रशिक्षकों को भी रिफ्रेशर कोर्स करवाकर उनको भी गुणवत्ता बढ़ाई जाए। उन्होंने अपने वक्तव्य में यह भी जोड़ा की उत्तराखंड में अच्छे प्रशिक्षक उपलब्ध हैं, लेकिन उनको और अधिक धार दिए जाने की आवश्यकता भी महसूस होती रहती है। उन्होंने बॉक्सिंग हाल में “एग्जॉस्ट फैन” लगाने की भी आवश्यकता बताई, ताकि यहां पर वेंटिलेशन की समस्या ना रहे और प्रतियोगिताओं का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने खिलाड़ियों से भी निरंतर खेल के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाते हुए प्रयासरत रहने की अपील की है। उन्होंने सभी विजेता, उपविजेता टीम, गोल्ड सिल्वर एवं ब्रोंज मैडल विनर को अपने कर कमल से पुरस्कार प्रदान किया। इससे पूर्व देहरादून बॉक्सिंग संघ की महासचिव दुर्गा थापा छेत्री ने प्रतियोगिता की रिपोर्ट सभी के सामने रखी एवं देहरादून बॉक्सिंग संघ के टेक्निकल एडवाइजर डॉक्टर धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट ने प्रतियोगिता में सहयोग देने के लिए सभी का आभार एवं धन्यवाद किया। इस अवसर पर भारत के पहले अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कैप्टन पदम बहादुर मल्ल उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं उत्तराखंड बाॅक्सिंग संघ के आजीवन अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण उपाध्यक्ष घनश्याम श्यामपुरिया राज्य मंत्री स्तर उत्तम दत्ता हरिद्वार बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग सचिव नवीन थचौहान उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा एशियाई मेडलिस्ट अंतर्राष्ट्रीय टेक्निकल डेलीगेट डॉक्टर डी पी भट्ट ऑफिशियल एवं सहायक निदेशक खेल संजीव पौरी अंतर्राष्ट्रीय ऑफिशियल संतोष छेत्री पंकज छेत्री कैप्टन वी एस रावत पदम गुरुंग उमेश कुमार मौर्य अनिल कंडवाल डॉक्टर जितेंद्र सिंह बुटोइया प्रदीप कुमार ऐरी लविश कुंवर संध्या थापा तुषार जायसवाल अश्विनी थापा पूजा नेगी प्रिया निवेदिता प्रदीप थापा संजय सिंह विजय ठाकुर आकृति छेत्री तुषार राणा धर्मेंद्र बोहरा भगवत रावत प्रकाश शर्मा नवीन ठाकुर रिचा शर्मा इत्यादि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *