प्रस्तावित बिजली मूल्य बृध्दि के खिलाफ माकपा ने सरकार का पुतला दहन कर विरोध व्यक्त किया ।कहा कि प्रस्तावित मूल्यबृध्दि वापस लें

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़)
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज भाजपा की राज्य सरकार द्वारा पुनः प्रस्तावित मूल्य बृध्दि के विरोध में सरकार का पुतला दहन किया तथा कहा कि बर्ष 2022 में ही भाजपा सरकार द्वारा इससे पहले ही तीन बार बिधुत बिलों मूल्यबृध्दि कर पहले ही जनविरोधी कदम उठा चुकी है। इस प्रकार ऊर्जा प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की दोहरी मार झेल रही है ।
आज पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी राजपुर रोड़ स्थित कार्यालय में एकत्रित हुऐ तथा जलूस की शक्ल में राजपुर रोड़ पहुंचे तथा सरकार की बिजली मूल्यबृध्दि के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की तथा मूल्यबृध्दि वापस लेने की मांग की है ।
इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुऐ वक्ताओं ने कहा है कि राज्य की भाजपा सरकार भी मोदी सरकार के नक्शे कदमों पर है ,यह सरकार एक के बाद एक जनविरोधी कदम उठाकर जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल रही है ।वक्ताओं ने कहा है कि इससे सरकार इस बर्ष ही तीन बार बिधुत मूल्यबृध्दि कर चुकी है अब सरकार चौथी बार बृध्दि का प्रस्ताव लाकर आमजन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने की साजिश कर रही है । वक्ताओं ने कहा है कि इस मुद्दे को लेकर आगामी 5 जनवरी 0 23 को प्रदेश व्यापी आन्दोलन होगा ।वक्ताओं ने कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा इससे पहले स्थानीय परिवहन को नीजि हाथों में देने की निन्दा की है तथा कहा है कि भबिष्य में प्रस्तावित किराया बृध्दि का भी विरोध करेगी , इस अवसर वक्ताओं ने कहा है कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा बाहरी कम्पनी के साथ अनुबंध करने के बाद आंचल दूध के मूल्य में बृध्दि की गई ।इसीप्रकार स्मार्ट सिटी तथा अन्य योजनाओं को लाकर जनविरोधी कार्यों एवं कारपोरेट नीतियों को आगे बढ़ाया जा रहा है ।
इस अवसर जिलासचिव राजेंद्र पुरोहित ,महानगर सचिव अनन्त आकाश , सचिवमण्डल के इन्दुनौडियाल ,लेखराज , शम्भू प्रसाद ममंगाई ,कृष्ण गुनियाल ,विजय भट्ट ,एन एस पंवार ,नुरैशा अंसारी , अर्जुन रावत ,कलमसिंह लिंगवाल ,मामचन्द ,रामसिंह भण्डारी ,चन्दा ममगाई , कुसुम नौडियाल ,अंजली सेमवाल ,संगीता नैथानी , भारती पयाल ,अनिता नेगी ,सुरैशी नेगी ,मीना मवाल , शशी मवाल , किरण ,उदय ममगाई आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *