देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) शिक्षा नीति पर किसी प्रकार की लगाम शिक्षा विभाग का न होना
महानगर देहरादून के विभिन्न विद्यालयों में दी जाने वाली शिक्षा कितने विद्यालय, इसाई मिशनरी द्वारा संचालित है कितने ही इस्लामिक शिक्षा का प्रचार प्रसार कर रहे हैं जो कि शैक्षिक मान बिंदुओं को धत्ता बताते हुए हैं उनके विरोध में आज दोपहर 3:30 बजे नगर शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महानगर देहरादून के द्वारा दोपहर 3:30 दिया जाएगा जिसमें श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के द्वारा बच्चों मतांतरण जैसे गंभीर विषय भी सम्मिलित होंगे और ऐसे विवादित विद्यालयो पर शिक्षा विभाग की क्या कार्रवाई सुनिश्चित है उस पर तत्काल जवाब चहिये।
विकास वर्मा “भगवा
प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख
बजरंग दल (उत्तराखंड)