देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने प्रेमनगर क्षेत्र में विधायक निधि आवारा गौ वंशो के पीने हेतु निर्मित प्याऊ का निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर श्रीमती कपूर ने कहा कि पूरे क्षेत्र में आवारा गौ वंशो की संख्या बहुत अधिक है लेकिन यहाँ इनके सेवा करने वाले भी बहुत लोग है जो दिन रात सेवा में लगे रहते है । सिटीजन फ़ॉर क्लीन एंड ग्रीन ऐम्बिएस भी लगातार इस कार्य मे लगी रहती है । ऐसे है प्याऊ का निर्माण प्रेमनगर में 5 स्थानों में किया गया है।
प्रेमनगर में जल्द गौशाला निर्माण भी होने जा रहा है ।
इस अवसर पर हरीश कोहली, विक्की खन्ना, आलोक आहूजा, हिमांशु गोगिआ, भूषण भटिया, अर्जुन कोहली ,श्री हांडा जी के साथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।