D.NEWS DEHRADUN: आरपीएफ ने छापेमारी कर दो लोगों को अवैध तरीके से रेल टिकट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टिकट बनाने वाले उपकरण भी जब्त कर लिये गए हैं। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) को लगातार अवैध तरीके से टिकट बनाकर बेचने की शिकायतें मिल रही थीं। बुधवार को टीम ने ज्वालापुर रेलवे फाटक के पास निर्मल प्रिंटर्स नाम की एक दुकान पर छापेमारी की तो फर्जी आईडी से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट के प्रिंट निकालते हुए एक युवक को हिरासत में लिया। युवक ने पूछताछ पर टूर एंड ट्रैवल्स की दुकान पर टिकट बनाने की बात बताई। इसके बाद टीम ने वहां भी छापेमारी कर एक युवक को धर दबोचा। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि शुभम चौहान पुत्र सतपाल चौहान निवासी सीतापुर ज्वालापुर, हितेश मांगलिक पुत्र विरेश निवासी ज्वालापुर को अवैध तरीके से रेल के टिकट बनाने के आरोप में में गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।