
देहरादू: ऋषिकेश स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और ऋषिकेश पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालबाजारी के आरोप में एक फिजियो थैरेपिस्ट को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी के कब्जे से सामान भी जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और महामारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक रविवार शाम को पुलिस टीम को सोशल मीडिया और मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति दिल्ली से चोरी छिपे मेडिकल उपकरण सस्ते दामों में लाकर पीड़ित और गरीब लोगों को दोगुने, तीन गुने दामों पर बेचकर महामारी का फायदा उठा रहा है। आरोप है कि एक कोरोना पीड़ित व्यक्ति ने फ्लोमीटर खरीदने के लिये बातीचीत की। इस पर आरोपी ने फ्लोमीटर देने के एवज में 6500 रुपये लेने की बात कही। उनकी आपसी बातचीत की रिकॉडिंग सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। पुलिस ने मुखबिर की ओर से उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर पर ग्राहक बनकर कॉल की। उक्त व्यक्ति ने पुलिस टीम को ऑक्सीजन मीटर महंगे दाम में बेचने की बात कही। सबूत के तौर पर पुलिस ने पैसे देकर ऑक्सीजन फ्लोमीटर भी खरीदा। तभी एसओजी की टीम ने मुकेश कुमार पुत्र राजेंद्र यादव निवासी 9/88 आवास विकास कॉलोनी आईडीपीएल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 ऑक्सीमीटर, 10 ऑक्सीजन फ्लोमीटर, 6 हजार की नकदी व एक गाड़ी बरामद की है। कोतवाल रितेश साह ने बताया की आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और महामारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।