D.NEWS DEHRADUN : जाने-माने अभिनेता और महानायक अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन शनिवार शाम वेब सीरीज की फिल्म ब्रीद सीजन-2 की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंच गए। यहां मनु महारानी होटल में पहुंचने पर होटल स्टाफ द्वारा उनका स्वागत किया गया।
शहर के प्रतिष्ठित सेंट जोसफ कॉलेज में फिल्म की कहानी का दृश्य फिल्माया जाएगा। कई नामचीन कलाकार फिल्म की शूटिंग के लिए पहले ही नैनीताल पहुंच चुके हैं। थ्रिलर वेब सीरीज की ब्रीद सीजन-2 फिल्म के निदेशक मयंक शर्मा तथा लाइन प्रोड्यूसर अमित मेहता ने बताया कि फिल्म में हिल स्टेशन नैनीताल के विद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र की कहानी को दिखाया जाएगा। इसमें अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में शूटिंग होगी। फिल्म की शूटिंग पिछले रविवार से शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड सभी की पसंद बनता जा रहा है।
ऑनलाइन देखी जाएगी फिल्म
थ्रिलर वेब सीरीज की ब्रीद सीजन-2 फिल्म ऑनलाइन देखी जाएगी। इसे एप के माध्यम से इंटरनेट के जरिए देखा जा सकता है। अभिषेक बच्चन पहली बार वेब फिल्म में नजर आएंगे।
कई सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं अभिषेक
अभिषेक ने वर्ष 2000 में पहली बार जेपी दत्ता की रिफ्यूजी फिल्म से कॅरियर की शुरुआत की। इसके बाद ढाई अक्षर प्रेम के, शरारत, ओम जय जगदीश, देश, कुछ ना कहो, जमीन, एलओसी, रन, युवा, हम-तुम, धूम, फिर मिलेंगे, रख्त, बंटी और बबली, दस, सरकार, अंतर महल, सलाम नमस्ते, कभी अलविदा ना कहना, उमराव जान, बोल बच्चन, हाउसफुल थ्री, धूम थ्री आदि फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। इनमें कई फिल्म सुपरहिट रही हैं।