D.NEWS DEHRADUN संवाद सहयोगी, द्वाराहाट : विकासखंड के बग्वालीपोखर में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की बैठक में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की रुपरेखा तैयार की गई। तय किया गया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए मोटर साइकिल रैली समेत स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी।
बग्वालीपोखर में हुई बैठक में कृष्ण जन्माष्टमी को भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस बार मोटर साइकिल रैली के साथ भगवान श्रीकृष्ण की झांकियों की शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। साथ ही स्थानीय कलाकारों व विद्यालयी सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी होंगी। तय किया गया कि 3 सितंबर को रैली बग्वालीपोखर से आरंभ होकर गगास, कफड़ा, द्वाराहाट होते हुए बिंता से वापस बग्वालीपोखर पहुंचेगी। उन्होंने रैली व शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों से सहयोग का आह्वान किया है। बैठक में जिला संयोजक राजू अधिकारी, प्रखण्ड अध्यक्ष भुवन बिष्ट, संजय बिष्ट, सोनू वर्मा, करन, गोपाल भंडारी, भूपाल जोशी, शकर, मदनमोहन, दीवान, आनंद भरारा, करन खाती व घनश्याम भट्ट आदि मौजूद रहे।