देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लच्छू गुप्ता ने रंगों का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ बनाते हुए मलिन बस्ती में निवास कर रहे बच्चों के साथ रंग गुलाल लगाकर होली खेली।
लच्छू गुप्ता ने बच्चों को गुलाल, पिचकारी, और अन्य मिष्ठान भी बांटे। होली के शुभ अवसर पर प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभनंद जोशी बच्चों को संबोधित करते हुए कहां इस बार होली का त्यौहार दोहरी खुशियां लेकर आए हैं. मलिन बस्ती में निवास करने वाले बच्चे होली के दौरान जब दूसरे बच्चों को रंग और गुलाल से खेलते हुए देखते थे तो इन्हें अब इस बात का मलाल नहीं रहेगा कि इनके पास न तो पिचकारी है और न ही रंग.
नहीं है उन्हें बच्चों को समझाते हुए कहा एकता व भाईचारे का प्रतीक होली का त्यौहार बुधवार को उत्तराखंड में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा आज के दिन लोग पुराने गिले-शिकवे भूलकर आपस में एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई देते हैं बच्चों को जानकारी देते हुए सुरक्षित होली कैसे खेली जाती है उसके बारे में बताया
कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी जीएमएस मंडल के उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, अजीत नेगी, करुण दत्ता, भारतीय जनता पार्टी कावली मंडल के उपाध्यक्ष राहुल चौहान, ठाकुर राजा चौहान,
राजकुमार तिवारी