
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) बजरंग दल द्वारा संचालित साप्ताहिक मिलन केंद्र घंटाघर पर आज उत्तराखंड प्रदेश में समान नागरिक संहिता बिल सदन मे पेश किए जाने पर प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया
बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने कहा बहुत लंबे समय बाद केंद्र में एक दृढ़ संकल्प के साथ एक प्रधान सेवक आया है। जो भारत देश को राम राज्य की ओर ले आ रहा है और उत्तराखंड प्रदेश भी देश की समृद्धि में सहायक बन उनको पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य उत्तराखंड बनेगा यह उत्तराखंड वासियों के लिए गौरव का विषय है। शीघ्र ही हम चाहेंगे प्रदेश मुख्यमंत्री एनआरसी के लिए भी केंद्र पर एक मजबूत प्रभाव छोड़ें जो शीघ्रता के साथ केंद्र में लागू हो
विकास वर्मा ने कहा वर्तमान समय भारत देश के लिए अत्यंत उज्जवल है। अयोध्या जी में राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा उधर ज्ञानव्यापी तहखाने में पूजा का अधिकार और जिस प्रकार सत्य को विचलित और परास्त करने के लिए देश के अंदर एक बहुत बड़ी अनैतिक शक्ति लगी हुई थी वह धीरे-धीरे परास्त हो रही है और लगभग अंतिम चरण उसके समाप्त होने का चल रहा है। जिसमें जो पवित्र भाव हिंदू समाज अपने मान बिंदुओ सुरक्षा के लिए रखता था आज वही पवित्र भाव का नेतृत्व करने वाले व्यक्तित्व के अंदर भी है।
और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद तो एक अलग ही हवा देश में चल रही है । लेकिन आज भी देश के अंदर कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम समाज को बदलने फुसलाना के लिए लगे हुए हैं क्योंकि उनकी राजनीतिक रोटियां अब सिकनी अब बंद हो रही है ।जबकि देश की 144 करोड़ जनता आज केंद्र सरकार द्वारा लागू सभी जन योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रही है । आगामी लोकसभा समस्त हिंदू समाज एकजुट होकर श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य स्वरूप से हर्षोल्लास व कांशी ज्ञानव्यापी व कृष्ण जन्मभूमि की सम्पूर्ण मुक्ति के लिए ही मतदान करेंगे आज पूरे विश्व में गौरव के साथ सनातनी हिन्दू जय श्री राम के उद्घोष लगा रहा है जिन्हे भारत के अंदर हिंदू धर्म विरोधी राजनीति करने वाले विपक्ष ने सदैव एक विवादित नारे को विवादित बताते थे
वही राजनीतिक गिद्ध नेता अब माथे पर बड़े बड़े त्रिपुंड तिलक लगाकर जय श्री राम के उद्घोष करते हुए बहुसंख्यक हिन्दू समाज में अपना वोट तलाश रहे हैं और मंदिर मंदिर माता टेक रहे हैं जबकि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को उन्हें सभी ने अस्वीकार कर दिया यह संपूर्ण हिंदू समाज जानता है
प्रतिएक मंगलवार सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के कार्यक्रम में अत्यंत उत्साह के साथ उत्तराखंड में प्रथम चरण में समान नागरिक संहिता बिल पेश करने पर श्री बजरंग दल कार्यकर्ता राजेश सोमवंशी के द्वारा आलूपुरी के भंडारे प्रसाद की व्यवस्था रही भारी संख्या में महिला पुरुष बच्चे एकत्रित हुए जिसमें मुख्य रूप से प्रेम सेठ्ठी, अल्का मिश्रा, विधि मेहरा, गीता वाधवा,शोभा वर्मा सुनील वर्मा, सुरेश गुप्ता, मनोज जुनेजा, मनोज तोमर, विशाल चौधरी, आशीष बलूनी, स० मनप्रीत सिंह, मोहित जायसवाल, शुभम चौहान अमन स्वेडिया, संदीप वाधवा, विजय गुप्ता, श्यामा मेहरा,व अन्य रहे