देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) हिंदू समाज की एकजुटता के लिए कोई भी प्रयास करना हुआ वह करेंगे बजरंग दल के द्वारा लगातार साप्ताहिक मिलन के कार्यक्रमों में विस्तार करते हुए इस सप्ताह पूरे महानगर के हर क्षेत्र में हनुमान चालीसा के पाठ किए गए जिसमें रीठा मंडी, सिंगल मंडी, कुम्हार मंडी, किशन नगर चौक स्थित आत्माराम धर्मशाला, घंटाघर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर , सागर गिरी आश्रम नेहरू कॉलोनी, व फर्नीचर के महानगर बजरंग दल के नेतृत्व में भव्य हनुमान चालीसा के पाठ कराए गए और लोगों को जागरूक किया कि वर्तमान समय में जिस प्रकार हिंदू यात्राओं पर हमले हो रहे हैं और देश को बदनाम करने की साजिश है जिन तत्वों द्वारा हो रही है उन्हें रोकने के लिए अब बजरंग दल सड़कों पर उतरेगा और हिंदू समाज का संपूर्ण समर्थन उसे प्राप्त है। कुमार मंडी विनय प्रजापति, रीठा मंडी अमित कुमार, किशन चौक आत्माराम धर्मशाला धीरज कुमार, घंटाघर हनुमान मंदिर विकास वर्मा, आशीष बलूनी, संदीप वाला, मनोज जुनेजा, मोहित जायसवाल,शुभम , संदीप ठाकुर,