देहरादून,(देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) हरिद्वार, हाजी शहीद हसन पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड की अध्यक्षता में श्री नसीम अहमद ग्राम प्रधान के सहयोग से ग्राम – रहमतपुर जिला -हरिद्वार में आज दिनांक- 13-10-2022 को बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र (एम डी टी सी), खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (भारत सरकार) सहस्त्रधारा रोड, देहरादून (उत्तराखंड) द्वारा उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एम. डी. टी. सी. के श्री शरद मधुकर, कार्यकारी प्रशिक्षण ने बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री राजेश कुमार ओ. एस. डी. पूर्व वरिष्ठ कार्यकारी प्रशिक्षण ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित पी. एम. ई. जी. पी. और अन्य कार्यक्रमों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। लोगों को प्रशिक्षण लेने तथा लघु उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया। श्री पूरन सिंह सामाजिक कार्यकर्ता ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों को के.वी.आई. सी. की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा। श्री नसीम अहमद अध्यक्ष SBDA Trust ने सभी को धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में 103 लोगों ने भाग लिया।
Related Posts
January 16, 2025
0