बहु उददेशीय प्रशिक्षण केंद्र खादी और ग्रामोधोग आयोग सहस्त्रधारा रोड के नवनिर्मित कार्यालय एवं प्रशिक्षण भवन काकिया लोकापर्ण

 

 

 

 

 

 

D.NEWS DEHRADUN : बहु उददेशीय प्रशिक्षण केंद्र ,खादी ग्रामोधोग आयोग, देहरादून की स्थापना वर्ष 1999 में की गयी थी जिसके अन्तर्गत प्रशिक्षण गतिविधियां अक्टूबर 2000 से प्रारम्भ की गयी। इससे पूर्व इस केंद्र पर चूना उधोग प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया जाता था। प्रशिक्षण केंद्र का उदेश्य तकनीकी ज्ञान का प्रसार करना तथा पर्वतीय क्षेत्रो में पाये जाने वाले संसाधनों पर आधारित प्रशिक्षण प्रदान करना, ताकि पर्वतीय क्षेत्रो से हो रहे पलायन की समस्या का समाधान किया जा सके आज 14.02. 2019 को श्री विनय कुमार सक्सेना, माननीय अध्यक्ष खादी और ग्रामोधोग आयोग (सूक्ष्म,लघु एवं माध्यम मंत्रालय) भारत सरकार दुवारा, बहु उददेशीय प्रशिक्षण केंद्र खादी और ग्रामोधोग आयोग सहस्त्रधारा रोड के नवनिर्मित कार्यालय एवं प्रशिक्षण भवन का लोकापर्ण एवं स्वीट क्रांति के अन्तर्गत प्रशिक्षित मौनपालोको को मोनबाक्स टूल किट्स सहित का वितरण गरिमामयी उपस्थित में किया गया, ताकि लाभार्थी अपना स्वरोजगार स्थापित कर अपना जीवन यापन कर  सके उत्तराखण्ड राज्य में मिनी हनी मिशन के तहत 750  मोनबक्सो  एवं मेजर हनी मिशन के तहत 3800 मौनवंशों का वितरण किया जा चुका है , जिसके अन्तर्गत एस / एसटी के लाभार्थियों को 90 प्रतिशत एवं समान्य वर्ग के लाभार्थियों को 80 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान योजना के अन्तर्गत किया गया है।

आयोग के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सक्सेना दुवारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियो, खादी संस्थाओ के प्रतिनिधियों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुये यह विश्वास व्यक्त किया गया कि यह प्रशिक्षण संसथान आने वाले समय में उत्तराखण्ड राज्य में बेरोजगारी उन्मूलन करने में नवीनतम प्रशिक्षण के माध्यम से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से परम्परागत उधोगो के अलावा नवीनतम लघु कुटीर उधोगो का प्रशिक्षण लाभार्थियो को नई तकनीक के माध्यम से दिया जायेगा। उन्होंने उत्तराखण्ड में खादी को युवाओ को भी अपनाने के लिये भी अपील की है। कहा कि खादी को विश्व में सबसे ऊपर ले जाने का भी वादा किया।

श्री विनय सक्सेना जी ने मोदी जी के सपने को साकार करने का भी वादा किया है। जोकि मोदी जी का कड़ी के प्रति बहुत लगाव है।

समारोह के प्रारम्भ में आयोग के अध्यक्ष महोदय दुवारा खादी और ग्रामोधोग उत्पादों ला अवलोकन करने के पश्चात पूज्य बापू महात्मा गाँधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। ततपश्चात खादी और गरमोधोग आयोग देहरादून के राज्य निदेशक श्री कुंज बिहारी एवं श्री असद मलिक प्राचार्य , एमडीटीसी दुवारा आयोग के अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेट  कर  स्वागत किया गया एवं श्री असद मलिक प्राचार्य दुवारा प्रशिक्षण केंद्र की भावी योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त समारोह में आयोग एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी , खादी संस्थाओ के प्रतिनिधी , खादी संस्थाओ के फैडरेशन के पदाधिकारी, राज्य कायार्लय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया। राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोधोग आयोग, देहरादून के राज्य निदेशक श्री कुंज बिहारी दुवारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा सभा का संचालन श्री एस.आर डोभाल, सहायक निदेशक दुवारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *