बाबासाहब का पूरा जीवन समाज को समर्पित : चंदन राम दास

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी कैंट विधानसभा द्वारा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में प्रेमनगर केहरी गाँव मे गोष्टी का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्यातिथि श्री चंदन राम दास जी का उदबोधन सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ ।

इस अवसर पर श्री चन्दन राम दास जी ने कहा कि डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे।उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था।वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। देश को आजादी दिलाने से लेकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को बनाने में अपना योगदान दिया ।
एक बार मास्टर ने इनको बोला “इधर आओ ब्लैक बोर्ड पर सवाल कोसॉल्व करके दिखाओ” वाह ब्लैक बोर्ड पर सवाल सॉल्व करने गया, अचानक सभी बच्चे चीलाएं “मास्टर जी यह नीची जाति का है” और इतना ही नहीं बच्चे चिल्लाकर भागने लगे ब्लैकबोर्ड की तरफ, ये हैरान हुआ, क्यों भागे? तभी देखा सारे बच्चे अपने-अपने टिफिन उठाएं और उठाकर पीछे करने लगे धक्का मारने लगे क्यों? उनको डर था इसकी परछाई से इनका खाना अपवित्र ना हो जाए ।

इस अवसर पर वरिष्ट भाजपा नेता अतुल कपूर ,कार्यक्रम का संचालन दोनों मद लों के महामंत्री द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में संयोजक पार्षद कमलराज द्वारा धनयवाद किया गया
सभी मोर्चों के अध्यक्ष पदाधिकारी तथा दोनों मंडलों के निवर्तमान सभासद श्री कमल राज जी श्री हरीश कॉलेजी श्री हिमांशु गोगिया जी, श्री संतोष कोठियाल जी ,श्री अतुल बिष्ट जी, श्री एके महाजन जी ,श्री विक्की खन्ना जी, श्री विनोद रावत जी, श्री शेखर नोटियाल जी, श्री अमित पांडे जी ,श्री संजय गुप्ता, जी श्री अतुल कपूर जी, श्री शिशिर कांत त्यागी जी,राजेश छेत्री,राहुल चौहान, ओमेंद्र भाटी, अमित पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *