Breaking News

बारिश से उफान पर आर्इ आसन नदी, अलग-अलग जगह फंसे सात लोग; रेस्क्यू

बारिश से उफान पर आर्इ आसन नदी, अलग-अलग जगह फंसे सात लोग; रेस्क्यू
बारिश से उफान पर आर्इ आसन नदी में दो अलग अलग जगह सात लोग फंस गए। जिन्हें पुलिस ने सकुशल बाहर निकाल लिया।

D.NEWS DEHRADUN विकासनगर, : सहसपुर पुलिस ने आसन नदी में सभावाला पुल के नीचे और सेलाकुई क्षेत्र में उफान पर फंसे लोगों को रस्सी के सहारे सकुशल बाहर निकाल लिया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद भी ली। आसन नदी के उफान में फंसे लोगों को सकुशल बचाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

दरअसल, बारिश के चलते अचानक आसन नदी उफान पर आ गई। जिससे शेरपुर गांव के सामने चार लोग इंतजार पुत्र गुलजार निवासी शंकरपुर सहसपुर, मोनू पुत्र शमशाद निवासी शंकरपुर, अजमेर पुत्र आबाद निवासी रामपुर और गोली पुत्र वहीद निवासी रामपुर नदी के बीच में फंस गए।

नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने पर उन्होंने फोन कर पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के निर्देश पर सेलाकुई चौकी इंचार्ज नवनीत भंडारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और स्थानीय तैराकों को नदी के उफान में उतारा, इसी बीच शेरपुर क्षेत्र के ग्रामीण भी नदी किनारे पहुंच गए। पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों के रेस्क्यू के बाद नदी में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। नदी में फंसे चारों लोगों को बचाने पर परिजनों ने भी राहत की सांस ली।

साभावाला पुल के नीचे नदी में फंसे तीन लोग, सकुशल निकाला  

वहीं, दूसरी घटना में सभावाला पुल के नीचे आसन नदी में तीन लोग फंस गए। अचानक पानी बढ़ने पर नदी में फंसे लोगों के बारे में कुछ युवकों ने सभावाला पुलिस को सूचना दी। चौकी इंचार्ज राजविक्रम पंवार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नदी में सभावाला पुल के नीचे फंसे तीन लोगों इकलाख पुत्र गुलशेर, सोनू पुत्र निसार व मुमताज पुत्र नून्ना निवासी चोरखाला सहसपुर को रस्सी की सहायता से बाहर सकुशल बाहर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *