दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। तीन जुलाई से ही वह अचेत अवस्था में हैं। शुक्रवार को उनका ब्लड प्रेशर बेहद निम्न स्तर पर चला गया, जिसके बाद चिकित्सक उन्हें डायलिसिस के लिए ले गए हैं।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे एनडी तिवारी को ब्रेन स्ट्रोक आने के कारण 29 सितंबर 2017 से दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। पिछले दो दिनों से शरीर में सूजन होने के कारण क्रिएटाइन का स्तर बहुत अधिक बढ़ गया है और ब्लड प्रेशर भी काफी गिर गया है। इस कारण दो हफ्तों बाद फिर एनडी तिवारी को डायलिसिस दिया जा रहा है। इस वक्त एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर तिवारी और पत्नी उज्ज्वला तिवारी उनके साथ हैं।