देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) बाल विकास परियोजना सहसपुर के अंतर्गत सेक्टर झाझरा के आंगनबाड़ी केंद्र झाझरा 1 में महिलाओं की बैठक ली गई जिसमें गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण के पाँच सूत्रों की विस्तृत जानकारी दी गई , गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को टीकाकरण एवं पूरक आहार की विशेषता बताई गई , पोषण माह में अनेकानेक गतिविधियों के माध्यम से संतुलित आहार एवं सही पोषण के बारे में जानकारी प्रदान की गई
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी रेनू लांबा , सेक्टर सुपरवाइजर रेखा भंडारी कार्यकर्ती मीनू कुमारी द्वारा प्रतिभाग किया
कार्यकर्ती द्वारा पोषण रंगोली बनाकर लाभार्थियों को जागरूक किया गया , 3 शिशुओं का अन्नप्राशन करवाया गया । कार्यक्रम में उपप्रधान एवं महिला मंगल दल की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया , सुपरवाइजर इंदिरा शाह , मंजू पुंडीर , अनिता पटवाल एवं अन्य कार्यकर्ती राजबाला , आशा , रीता द्वारा प्रतिभाग किया गया ।