बाल वैज्ञानिको ने दिखाई अपनी प्रतिभा।

D.NEWS DEHRADUN : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद दुवारा राष्ट्रीय नव परवर्तन संसंस्थान के सहयोग से दिनांक 11 व 12 फरवरी को इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत लक्ष्मण इंटर कॉलेज में दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का शुभारम्भ मा0  शिक्षामंत्री श्री अरविन्द पांडे जी दुवारा किया गया।

जिसमे प्रदेश भर के चयनित कुल 208 बाल वैज्ञानिको ने प्रतिभाग किया। सर्वाधिक संख्या में जनपद टिहरी से 76 बाल वैज्ञानिको ने प्रतिभाग किया। इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता पुरे देश में विज्ञान एवं प्रौधिगिकी विभाग भारत सरकार दुवारा संचालित की जाती है। वर्तमान में उत्तराखंड में एस 0 सी 0 आर 0 टी 0 को इसके लिये नोडल एजेंसी बनाया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 शिक्षामंत्री श्री अरविन्द पण्डे जी एवं विशिष्ट अतिथि पदम् श्री अनिल जोशी जी उपस्थित रहे।

मा0 मन्त्री जी ने छात्रों दुवारा बनाये गये विभिन्न नवचारी मॉडलों की प्रशंसा की एवं समस्त छात्र /छात्राओ से आह्वान किया की परिस्तिथिया कितनी भी प्रतिकूल क्यों ना हो लक्ष्य से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिये। उन्होने बाल वैज्ञानिको की उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाये प्रेषित की मुख्य शिक्षाअधिकारी आशा रानी पैन्यूली ने सभी बाल वैज्ञानिको एवं मार्गदर्शक शिक्षाको का आभार किया।

सयुंक्त निदेशक श्री प्रदीप रावत ने इंस्पायर अवार्ड मानक के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का सचांलन श्रीमति मोना बाली दुवारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रहे श्री अजय कुमार नौडियाल अपर निदेशक (एस.सी.आर.टी.), श्रीमति कंचन देवराड़ी सयुंक्त निदेशक, श्री राय सिंह रावत संयुक्त निदेशक,  श्री यशवंत सिंह चौधरी (जि.शि.अ.)माध्यमिक, श्री स्वराज सिंह तोमर खण्ड शिक्षा अधिकारी रायपुर,श्री पंकज शर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी सहसपुर,श्री वी.पी.सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास नगर, श्री रामलखन गैरोला प्रधानाचार्य श्री लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज ,श्री अवनीश उनियाल राज्य समन्वयक ,श्री जसपाल नेगी जिला समन्वयक , श्री राम सिंह चौहान ,श्री पी.के. शर्मा , सुधीर कांती , दलजीत सिंह ,राकेश डबराल ,संजय मौर्य ,जे.पी. डोभाल ,एवं सभी जिलों के समन्वयक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *