D.NEWS DEHRADUN : टिहरी, कंडीसौड़ बाजार में गैस लीकेज होने से एक घर में आग लग गर्इ। हादसे में दंपती समेत उनकी चार पोतियां झुलस गर्इ। झुलसे सभी लोगों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
दरअसल, कंडीसौड़ बाजार निवासी केशव सिंह गुसाईं के घर में अचानक आग लग गर्इ। हादसे में केशव सिंह(76 वर्ष) पुत्र दलेर सिंह, श्रीमती सुमित्रा देवी(77 वर्ष) के साथ ही उनकी पोतियां हिमांशी(12 वर्ष), अंशिका(10 वर्ष), आंचल(7 वर्ष), आरुषि(6 वर्ष) बुरी तरह से झुलस गए। आनन-फानन उन्हें सीएचसी छाम में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख सभी घायलों को चंबा से एयर एंबुलेंस के माध्यम से ऋषिकेश एम्स में लाया गया। जहां चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में जुटी हुर्इ है।
वहीं, बताया जा रहा है कि हादसा गैस लीकेज होने के कारण हुआ है। रात से सिलेंडर लगातार लीक हो रहा था। लेकिन सभी सो गए थे तो इसका किसी को बता नहीं लग पाया। जब सुबह केशव सिंह उठे तो उन्होंने बिजली का स्विच ऑन किया और घर में आग लग गर्इ।