बीजेपी प्रेमचंद अग्रवाल पर क्यों नहीं कर रही कार्यवाही : अमित जोशी

विधानसभा भर्ती घोटाले में बीजेपी ने किया युवाओं के साथ कुठाराघात : आप

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित जोशी ने आज एक बयान जारी कर विधानसभा भर्ती घोटाले में बीजेपी पर उत्तराखंड के युवाओं के साथ कुठाराघात करने का आरोप लगाया ।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के माध्यम से विधानसभा भर्ती घोटाले में नौकरी कर रहे लोगों पर तो गाज गिराई गई परंतु इस पूरे मामले में संलिप्त पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर कोई कार्यवाही ना करके उत्तराखंड के युवाओं के साथ अन्याय किया है उन्होंने कहा कि यह कहां का इंसाफ है की एक और नौकरी पाने वाले को सजा मिले और गलत तरीके से नौकरी लगाने वाले का बचाव किया जाए ।

उन्होंने कहा कि 2001 से 2022 तक जितनी भी विधानसभा में नियम के विरुद्ध नियुक्तियां हुई हैं सबकी जांच होनी चाहिए क्योंकि जितने भी विधानसभा अध्यक्षों का कार्यकाल रहा है उसमें गड़बड़ियां सामने आई है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्रवाई के नाम पर दिखावा करते हुए चिन्हित लोगों को ही टारगेट किया है ।

उन्होंने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं के दुश्मन बने हुए हैं उनके इशारे पर ही रितु खंडूरी द्वारा यह सब स्वांग रचा गया किंतु अपने मंत्री नेताओं पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई उन्होंने कहा कि दूसरी ओर कांग्रेस की बात करें तो उसने भी इस मामले से पल्ला झाड़ने का ही काम किया है अपने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल पर कोई कार्यवाही नहीं की इसलिए यह कहना अनुचित नहीं होगा कि कांग्रेस-भाजपा ने मिलकर अपने परिवारवाद भाई भतीजावाद को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड को लूटने का काम किया है ।

अंत में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अपनी पार्टियों के पूर्व विधानसभा अध्यक्षों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करें तभी उत्तराखंड के युवाओं के साथ न्याय हो सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *