देहरादून: केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के तहत देश के लगभग एक लाख गांवों में कोविड से संबंधित विशेष राहत व बचाव कल अभियान चलाएगी. सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी वैश्विक कोरोना संकट के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर पार्टी किसी प्रकार का कोई समारोह आयोजित नहीं करेगी बल्कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता को कहा गया है कि मानवता की सेवा में जुटकर जनता की सेवा करें. भारतीय जनता पार्टी श्री देव सुमन नगर मंडल के अंतर्गत Valli anclave नई बस्ती canal road. पर महानगर अनु मोर्चा द्वारा जरूरतमंदों को राशन किट (आटा ,दाल ,चावल, खाने के सभी मसाले , सरसों का तेल, साबुन ) आदि का वितरण किया गया । इस अवसर पर श्री देव सुमन नगर मंडल अध्यक्ष आदरणीय श्री पूनम नौटियाल जी, महानगर अध्यक्ष अनु मोर्चा आदरणीय श्री धर्मपल घाघट जी, महानगर महामंत्री जगराम सिंह, बस्ती के श्री गुरु वचन सिंह जी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
जगराम सिंह महानगरमहामंत्री अनु मोर्चा देहरादून