देहरादून:(देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) जनता इंटर कॉलेज नयागांव मल्हान विकासखंड सहसपुर देहरादून का राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष सात दिवसीय शिविर शिविर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झीवरहेडी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान राजेंद्र प्रसाद पुरोहित पूर्व ब्लाक प्रमुख नहीं सभी स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया कि उन्होंने इस दौरान नशा मुक्ति अभियान के साथ-साथ क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता रैली एवं स्वच्छता अभियान भी चलाया विशिष्ट अतिथि श्रीमान पीसी रतूड़ी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झीवरहेडी के प्रधानाध्यापक ने कहा कि छात्र छात्राओं के द्वारा जो प्रदर्शन किया गया वह अत्यंत सराहनीय रहा उन्होंने आशा की है कि इस शिविर के पश्चात सभी छात्र छात्राएं रोजाना कुछ ना कुछ नया एवं अच्छा कार्य करेंगे और समाज का विकास करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री दिनेश रतूड़ी जी, वरिष्ठ अध्यापक उपेंदर पुरोहित जी जसोला जी नेगी, जी अनीश जी, गोपाल जी, तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झीवरहेडी के समस्त अध्यापक गण, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भरत कुमार सोनियाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे समारोह का संचालन कार्यक्रम अधिकारी भरत कुमार के द्वारा किया गया इस अवसर पर स्वयं सेवकों के अतिरिक्त क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी नशा मुक्ति के लिए प्रयासरत दिखाई दिए