D.J.S News Dehradun : पाइन व्यू स्कूल में
वनस्थली बल्लूपुर में हुआ बेबी शो
पाइन व्यू स्कूल के द्वारा एक बेबी शो का आयोजन किया गया।
जिसमे 2 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों ने इस शो में भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया । दीप प्रज्वलित विद्यालय के प्रबन्धक द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा को पहचानने के लिये यह शो कराया गया। इस कायर्क्रम में छोटे बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। और बच्चों ने इस कार्यक्रम के द्वारा बड़ो को सीख दी। इस कायर्क्रम में आराध्य थापा, अनोखी, सत्यम, कुंजल आदि ने भाग लिया।

